रामगढ़: सौंदा ‘डी’ पंचायत में बसंत पंचमी पर शुक्रवार को विद्या दायिनी मां सरस्वती की पूजा भक्तिभाव से की गई। एकता क्लब सरस्वती पूजा कमेटी ने भव्य रूप से पूजा का आयोजन किया गया। पूजा मंडप में मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई। पुजारी घनश्याम वैद्य ने वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच पूजा संपन्न कराई। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु शामिल हुए।
पूजा कमेटी की ओर से बताया गया कि शनिवार को दोपहर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी का वितरण किया जाएगा। कल शनिवार को प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।
पूजा को सफल बनाने में कमेटी के संरक्षक संजय भारती, राजकुमार राम, जितेन्द्र यादव, अध्यक्ष रविन्द्र कुमार, सचिव संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष सुबोध रजक, रामवृक्ष मुंडा, गौरभ, लड्डू, अंजय, शोभराज, शंभू सहित अन्य शामिल हैं।
