रामगढ़: डीएवी बरकाकाना में रविवार को मातृ दिवस (मदर्स डे) रविवार को समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में शामिल माताओँ ने विधिवत दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया।वहीं कक्षा 12वीं की छात्राओं के द्वारा तिलक और बैच लगाकर स्वागत किया गया। अवसर शिक्षक एके ठाकुर ने प्राचार्य मुस्ताक मजीद को पौधा देकर कार्यक्रम में उनका स्वागत किया।
अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मुस्ताक मजीद ने कहा कि मां के त्याग और बलिदान का मोल कोई नहीं चुका सकता है। मां तो जन्नत का वह फूल है , जिसके चरणों की धूल हमेशा सिर-माथे पर रहनी चाहिए।
कार्यक्रम में आगे 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने जीना-जीना रे उड़ा गुलाल गीत प्रस्तुत किया। छात्र सिद्दार्थ बसु ने जिंदगी मिल के बितायेंगे गीत प्रस्तुत किया। वहीं शिक्षक रंजीत सिंह ने माताओं के सम्मान में.. तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है, ओ मा!.. गीत प्रस्तुत किया। शिक्षक बिनोद कुमार ने स्वरचित कविता सुनाई। इसके साथ ही विद्यालय की बच्चियों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए।
अवसर पर माताओं ने फैशन शो प्रतियोगिता में भाग लिया।साथ ही साथ म्युजिकल चेयर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सभी माताओं ने बढ़ चढकर भाग लिया। कार्यक्रम में कई माताओं सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका शामिल रहे।