हजारीबाग: माउंटेन मैन के नाम से प्रसिद्ध दशरथ मांझी की 18 वी पुण्यतिथि हजारीबाग के रिंग एंड रोजेज बैंक्वेट हॉल में मनाई गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल के पुत्र करण जयसवाल औल कटकमसांडी के पूर्व विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा शामिल हुए। झारखंड भुइयां समाज विकाश समिति के मंच के बैनर तले लोगों ने दशरथ मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण ओर पुष्प अर्पित किया और दशरथ बाबा अमर रहे के नारे लगाए।इस मौके पर करण जायसवाल ने कहा कि दशरथ मांझी अपने जीवन में जो कार्य किए, वह लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है.उन्होंने और भी कहा कि समाज के लिए एकता बहुत जरूरी है।

प्रदेश अध्यक्ष बासुदेव राम ने कहा कि दशरथ बाबा को भारत रत्न मिलना चाहिए। उन्होंने ने जो कार्य किए, वह दृढ़ निश्चय का कार्य है और सभी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा की हमारा समाज ऐसे वर्ग से आता है जिसका मनोबल काफी नीचे है। ऐसे में दशरथ बाबा को भारत रत्न मिलने से हमारे समाज का मनोबल काफी ऊंचा होगा।

मौके पर जिला अध्यक्ष रामू राम,पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित राम, महासचिव चंदूवीर भुइयां, कोषाध्यक्ष तेजनरायण राम, एवं सैंकड़ों की संख्या में भुईयां समाज के लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!