• टीबी मरीजों को गोद लेगी सांसद गीता कोड़ा
चाईबासा: मौसमी बिमारियों के बढ़ते प्रकोप और सुदूरवर्ती क्षेत्र में इलाज की बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए सांसद गीता कोड़ा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सदर अस्पताल चाईबासा में सिविल सर्जन से मुलाकात की।
इस दौरान सांसद गीता कोड़ा ने सारंडा के समीपवर्ती क्षेत्र जामदा, गुवा, किरीबुरू, मनोहरपुर, गोइलकेरा, सोनुवा, आदि क्षेत्रों में डेंगु, मलेरिया के बढ़ते प्रकोप और सर्पदंश से हो रही मौतों के मद्देनजर सिविल सर्जन से प्रभावित क्षेत्रों में कैंप लगाने को कहा। साथ ही चिकित्सा केंद्र में पर्याप्त मात्रा में एंटी स्नैक वेनम रखने के निर्देश दिए।
वहीं सांसद ने चिकित्सा केन्द्रों में चिकित्सकों के द्वारा अनावश्यक रूप से रेफर के परम्परा की ओर ध्यान आकर्षित कराया, और कहा की सीएचसी में ही इलाज की व्यवस्था की जाए अनावश्यक रूप से जिला अस्पताल आने में ग्रामीणों को असुविधा होती है। ग्रामीणों को खर्च भी वहन करना पड़ता है।
सिविल सर्जन ने सांसद से कहा कि 3000 एंटी स्नेक वेनम मंगाई गई थी, जिसे सभी स्वास्थ्य केन्द्रो में बांट दिया गया। 200 एंटी स्नेक वेनम रिजर्व है। वहीं जिला टीवी नियंत्रण पदाधिकारी भारती मिंज के आग्रह पर सांसद ने टीवी मरीजों को गोद लेकर उनके बेहतर इलाज और पोषण की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रंजीत यादव, जिला कांग्रेस सचिव शंकर बिरुली, युवा कांग्रेस विसअध्यक्ष नारंगा देवगम, इम्तियाज खान, विक्रमादित्य सुंडी, सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह , ब्रज मोहन देवगम आदि उपस्थित थे ।