रामगढ़: सांसद जयंत सिन्हा ने रामगढ़ जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता की अगुवाई में शामिल सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्र, नारायण चंद्र भौमिक, रंजीत पांडेय, रविंद्र शर्मा, सुमन सिंह, योगेश दांगी एवं जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी पदाधिकारियों के साथ नवपदस्थापित उपायुक्त चंदन कुमार से मुलाकात की। जहां रामगढ़ जिले में सांसद फंड एवं डीएमएफटी फंड से करवाए जा रहे विकास कार्यों में देरी पर चिंता जाहिर किया।
उपायुक्त से मिलकर सांसद ने असंतोष जाहिर करते हुए कहा की रामगढ़ जिले में सीधे जनता से जुड़े छोटे छोटे विकास कार्यों हेतु सांसद मद से करीब ढाई करोड़ रुपए जारी किए जाने के बाद भी अनुसंशित मद में न पहुंचना चिंता का विषय है और इसपर ध्यान देने की जरूरत है।
जिले भर में सामुदायिक भवनों के निर्माण और इसके लिए जमीन अधिग्रहण पर तेजी लाने साथ हीं सामुदायिक भवनों पर झारखंड की स्थानीय कलाओं को उकेर कर उसे झारखंडी पहचान देने को प्राथमिकता में रखने पर जोर देते हुए सांसद ने कहा की जब हमारे पर डीएमएफटी फंड में सरप्लस राशि उपलब्ध है तो विकास कार्यों में देरी नहीं होनी चाहिए।
जयंत सिन्हा ने कहा की आए दिन घाटी में हो रही दुर्घटना में त्वरित इलाज न मिलने की वजह से होने वाली मौत के आंकड़ों में कमी लाने के लिए हमने पटेल चौक पर डीएमएफटी फंड से अत्याधुनिक उपकरणों से लैस ट्रॉमा सेंटर का निर्माण करवाया। पर आज ये भी मेडिकल स्टाफ की भर्ती में सरकार की उदासीन प्रक्रिया का भेट चढ़ चुकी है जो दुखद है। यहां के स्टाफ न्युक्ति में आने वाली अड़चनों को भी समाप्त करने में स्वस्थ मंत्रालय का सारा सहयोग मिल रहा है तो अब इसकी न्युक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है जिससे आम जनों के पैसे का उन्हे समय पर उचित लाभ मिल सके।
इसके साथ ही सांसद ने कई बिंदुओं पर अपने विचार रखे। जिसपर उपायुक्त ने प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों और प्रयासों से सांसद को अवगत कराया। साथ ही सभी मुद्दों पर हरसंभव पहल का भरोसा दिलाया।