हजारीबाग। सांसद जयंत सिन्हा ने तीन सितंबर को हजारीबाग व कटकमदाग का दौरा किया। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। सर्वप्रथम उन्होंने सिद्धू कान्हू चौक स्थित ज्ञान ज्योति कॉलेज में आयोजित युवा उत्सव में शामिल होकर युवाओं से संवाद किया। इस कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं के जरिए युवाओं का ज्ञानवर्धन किया और उनसे प्रश्नोत्तर व चर्चा की। वे देश से जुड़े मुद्दों पर युवाओं के प्रश्नों के जवाब देकर प्रसन्न हुए और उपस्थित सभी युवाओं को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं।

इसके उपरांत सांसद जयंत सिन्हा ने कटकमदाग के ग्राम पकरार निवासी सीआईएसएफ में कार्यरत स्व. सतीश प्रसाद कुशवाहा की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही उनके पूज्य माता-पिता को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सतीश जी पर देश को गर्व है। मैं उनके परिजनों को नमन करता हूं जिन्होंने अपने पुत्र के रूप में देश को ऐसा वीर दिया। सतीश जी सदैव युवाओं को राष्ट्र प्रेम के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

तत्पश्चात सांसद जयंत सिन्हा ने ग्राम बानादाग के पहाड़ी समीप सांसद मद से बन रहे सीढ़ी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। सांसद मद की 7 लाख की राशि से यह निर्माण किया जाएगा। साथ ही इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों संग जनसंवाद कर लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निवारण हेतु अधिकारिओं को निर्देश दिए।

अंत में सांसद जयंत सिन्हा ने ग्राम बेस में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हर जरूरतमंद के लिए मोदी सरकार आवास मुहैया करवा रही है। यह मोदी जी और कमल का कमाल है। ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री जी और अपने सांसद के प्रति आभार प्रकट किया।

By Admin

error: Content is protected !!