प्रतिबद्धता के साथ करें पत्रकार हित में कार्य : मनीष जायसवाल

हजारीबाग: प्रेस क्लब का चुनाव संपन्न हो के बाद दूसरे दिन सोमवार को नवनिर्वाचित टीम ने हजारीबाग सांसद सेवा कार्यालय में सांसद मनीष जायसवाल से शिष्टाचार भेंट की। अवसर पर सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग प्रेस क्लब के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों समेत सभी पत्रकारों को अंग-वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। निष्पक्ष, निर्भीक एवं जिम्मेदार पत्रकारिता समाज को सही दिशा देने का कार्य करती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नवनिर्वाचित टीम पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेगी और पत्रकार हितों की रक्षा एवं मजबूती के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी। इस दौरान सांसद और पत्रकारों के बीच पत्रकारिता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर संवाद भी हुआ। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के साथ हजारीबाग प्रेस क्लब के सदस्यों ने सांसद मनीष जायसवाल को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया। उल्लेखनीय है कि हजारीबाग प्रेस क्लब का चुनाव रविवार की देर रात शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

चुनाव में अध्यक्ष पद पर मुरारी सिंह, सचिव पद पर दीपक सिंह, उपाध्यक्ष पद पर सीतेश तिवारी, संयुक्त सचिव पद पर भास्कर उपाध्याय तथा कोषाध्यक्ष पद पर सागर कुमार निर्वाचित हुए। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रवि सिंह, अपराजिता पाण्डेय, शशांक शेखर, गौरव प्रकाश, सुशांत सोनी, अभिषेक पाण्डेय, एजाज आलम, प्रदीप कुमार सिन्हा, अर्जुन टुडू एवं अनिल कुमार ने जीत दर्ज की।

अवसर पर शवरिष्ठ पत्रकार कृष्णा गुप्ता, विकास सिंह, फैज अनवर, रितेश खण्डेलवाल, कमाल, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, अनिल मिश्रा, गणेश सीटू, अजय कुमार साहू, रंजीत यादव, विजय वर्मा, किशोरी राणा, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!