हजारीबाग: लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने मंगलवार को हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने हजारीबाग के उपायुक्त के साथ हजारीबाग झील, जछड़वा डैम और कनहरी हिल के सौंदर्यीकरण और समग्र विकास, जिला अंतर्गत सभी गांव में लाइट, विद्यार्थियों के अध्ययन केंद्र की स्थापना, कर्णपुरा क्षेत्र में एनटीपीसी प्रभावित इलाके में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना सहित कई अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। जिसपर उपायुक्त ने हर जरूरी मुद्दे पर सकारात्मक सहयोग का भरोसा जताया ।

वहीं उपायुक्त से वार्ता कर लौटने के क्रम में समाहरणालय परिसर में सांसद मनीष जायसवाल ने क्षेत्र के ज़रूरतमंद लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान सांसद ने संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर समस्याओं के त्वरित निष्पादन करने की बात कही। 

मौके पर हजारीबाग के प्रसिद्ध समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, सदर विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा, सदर प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि कृष्णा मेहता, दामोदर प्रसाद, भाजपा नेता राजेंद्र चंद्रवंशी, रंजीत चंद्रवंशी, अमित गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मनोरमा राणा, भाजपा नेत्री सत्यभामा सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

 

 

By Admin

error: Content is protected !!