हजारीबाग: लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल मंगलवार को मांडू विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने चुरचू प्रखंड के ग्राम पंचायत जरबा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत जरबा के कई पथों का पैदल निरीक्षण कर जायजा। साथ ही स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी।

सांसद मनीष जायसवाल के आगमन पर स्थानीय ग्रामीणों ने जरबा शिव मंदिर प्रांगण में उनका जबदस्त स्वागत किया। यहां ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में शेड और लाइट लगाने की मांग रखी। जिसके बाद इस पंचायत के कई जन समस्याओं को उन्होंने घूम-घूम कर देखा। सांसद मनीष जायसवाल ने लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही आपके समस्याओं का समाधान होगा। ग्राम भ्रमण के क्रम में सांसद मनीष जायसवाल ने भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला महामंत्री स्व.योगेंद्र साव के आवास पहुंचकर यहां उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि देकर उन्हें नमन किया और भाजपा के प्रति उनके समर्पण और निष्ठा की स्मरण किया।

मौके पर विशेषरूप से मांडू विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि द्वारिका सिंह उर्फ खोखा सिंह, चुरचू प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक, पूर्व मुखिया रामदुलार साव, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, भाजपा कार्यकर्ता रामचंद्र साव, महेंद्र कुमार माली, राजेश्वर राम, शिव प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

By Admin

error: Content is protected !!