सांसद ने बच्चों को दिए सफलता के टिप्स
रामगढ़: हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के सीएसआर योजना 2025-26 के तहत नवनिर्मित ‘बियोंड बुक्स मॉडल लाइब्रेरी’ का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल, विशिष्ट अतिथि सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक राजीव सिंह, सीएसआर अधिकारी आशीष झा, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल और चंद्रशेखर चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोगों के साथ संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण कर और फीता काटकर इस अत्याधुनिक लाइब्रेरी का शुभारंभ किया।
अवसर पर सांसद मनीष जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में अनेकों विद्यालय हैं, लेकिन संस्कार युक्त शिक्षा का प्रसार केवल विद्या मंदिर करता है। उन्होंने बच्चों को सफलता के कई महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधारभूत संरचना से युक्त बनाने की दिशा में उनका प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
मौके पर चितरपुर सांसद प्रतिनिधि अर्जुन कुमार वर्मा, दुलमी सांसद प्रतिनिधि विकी महतो, भाजपा नेता विजय जायसवाल, भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि सरदार अनमोल सिंह, निरंजन कुमार, प्रेम कुमार महतो, महेंद्र राम, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
