रामगढ़: हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने सोमवार को रामगढ़ इंटर महिला महाविद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। महाविद्यालय आगमन पर वरीय प्राध्यापक डॉ. संजय प्रसाद सिंह ने सांसद मनीष जायसवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्राचार्य कक्ष में डॉ. संजय प्रसाद सिंह, डॉ. सुनील कुमार सिन्हा औल प्रोफेसर पूर्णकांत कुमार ने सामूहिक रूप से पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र देकर सांसद का अभिनंदन किया।
इस दौरान शिक्षक प्रतिनिधि पूर्णकांत कुमार ने महाविद्यालय की ज्वलंत और गंभीर समस्याओं से सांसद मनीष जायसवाल को विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जनहित से जुड़े इस शिक्षा संस्थान के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के समक्ष आर्थिक संकट गहरा गया है, क्योंकि राज्य सरकार द्वारा पिछले दो वर्षों से अनुदान की राशि अप्राप्त है। वेतन भुगतान महीनों से लंबित होने और भविष्य निधि का भुगतान न हो पाने जैसी समस्याओं को रखते हुए उन्होंने एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के नाते सांसद महोदय से सहयोग की अपेक्षा की।
वहीं वरीय प्राध्यापक डॉ. संजय सिंह ने सांसद मनीष जायसवाल के आगमन को महाविद्यालय के लिए गौरव की बात बताते हुए विश्वास जताया कि उनके इस दौरे से संस्थान का कल्याण होगा। डॉ. सिंह ने विशेष रूप से क्षतिग्रस्त चहारदीवारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारी वर्षा के कारण दीवार गिर जाने से असामाजिक तत्वों और जानवरों का प्रवेश महाविद्यालय परिसर में हो रहा है, जिससे सुरक्षा का खतरा बना रहता है। उन्होंने डीएमएफटी फंड के माध्यम से चहारदीवारी के अविलंब निर्माण हेतु उनसे विशेष आग्रह किया।
सांसद मनीष जायसवाल ने इन सभी समस्याओं को अत्यंत संवेदनशील माना और महाविद्यालय परिवार को भरोसा दिलाया कि वे इस दिशा में संबंधित पदाधिकारियों से वार्ता कर त्वरित निष्पादन का प्रयास करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली किसी भी बाधा को दूर करना उनकी प्राथमिकता है।
अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी कृष्णा सोनी, रोहित कुमार, राजेश कुमार, प्रभास प्रताप राठौड़, अनिल बेदिया, संदीप विश्वकर्मा, राहुल ठाकुर, सानू देवी और किंतु देवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
