हजारीबाग: लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने रविवार को झारखंड सरकार के मंत्री सह गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद के आवास पर पहुंचे। जहां उनके छोटे भाई भरत कपूर के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। सांसद जायसवाल रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के बड़की पोना पंचायत स्थित ग्राम मुरूबन्दा स्थित मंत्री के आवास पहुंचे और शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया ।
सांसद मनीष जायसवाल ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को इस विकट दुःख से उबरने के लिए अदम्य शक्ति प्रदान करने की कामना की । बताते चलें कि भरत कपूर का आकस्मिक निधन बीते बुधवार को हो गया था और उनका दाह-संस्कार गुरुवार को बोरोबिंग स्थित दामोदर नदी श्मशान घाट पर संपन्न हुआ था।
इस दौरान सांसद मनीष जायसवाल के साथ विशेष रूप से गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता रविंद्र कुमार पांडेय और रामगढ़ जिले के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, रामगढ़ विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि शेखर चौधरी, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, रामगढ़ विधानसभा के मीडिया मीडिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस, मंडल अध्यक्ष गणेश स्वर्णकार, चितरपुर मंडल सांसद प्रतिनिधि अर्जुन वर्मा, दुलमी मंडल सांसद प्रतिनिधि बिक्की महतो, योगेश महतो, पूर्व जिला मंत्री रमेश वर्मा, पीएन सिंह, सोनू सोनी सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।