• हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जर्जर सड़कों की समस्या से कराया अवगत
हजारीबाग: सांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली स्थित उनके कार्यालय सभागार में मुलाकात की। सांसद मनीष जायसवाल ने केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न सड़क संबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा की ।
सांसद मनीष जायसवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बताया की हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र स्थित एनएच- 100 बगोदर से हजारीबाग शहर तक फोरलेन सड़क मंजूर हो चुकी है परंतु राज्य सरकार के रवैया के कारण इसका कार्य लंबित है। इस सड़क की वर्तमान स्थिति दयनीय है और लोगों का आवागमन बेहद कठिनाइयों से हो रहा है। इस सड़क के मरम्मती व निर्माण कार्य को अतिशीघ्र शुरू करने करने की जरूरत है। वहीं सीआरआईएफ द्वारा आवंटित रामगढ़ डिविजन में फोरलेन जो कि सांडी मोड़ से एनएच 33 बिजुलिया रोड तक (कांकेबार पटेल चौक तक )है। उसके 12.828 किलोमीटर का कार्य लंबित हैं, जिसको अतिशीघ्र शुरू करने की आवश्यकता है। सीआरआईएफ द्वारा आवंटित हजारीबाग फोरलेन जो की हजारीबाग बाईपास से शुरू होकर हजारीबाग को जोड़ता हैं, जिसकी कुल निर्माण दूरी 9.284 किलोमीटर है, अभी तक लंबित हैं, जिसको अतिशीघ्र शुरू करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही सांसद ने हजारीबाग चतरा रोड से लेकर हजारीबाग-पटना मुख्य राजमार्ग का निर्माण अति शीघ्र शुरू करने की मांग की। साथ ही कटकमदाग प्रखंड के पसई से लेकर रांची-पटना सड़क तक रिंग रोड के निर्माण की मांग भी रखा।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद मनीष जायसवाल की मांगों को गंभीरता से लेते हुए अपने सहकर्मियों को नोट कराया और इन पथों के निर्माण की दिशा में जल्द ही निर्णय लेने और सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिलाया।