• पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने भी लिया आशीर्वाद, श्रद्धालुओं संग डांडिया में झूमीं • सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक सपरिवार आरती में हुए शामिल 

रामगढ़: सौंदा ‘डी’ वर्कर्स क्लब पूजा पंडाल में शारदीय नवरात्र की महाष्टमी पर मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा भक्तिभाव से संपन्न हुई। संध्या में माता की आरती देखने श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी। अवसर पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल कार्यकर्ताओं के साथ मां दुर्गा का दर्शन करने पहुंचे। मां दुर्गा के समक्ष नतमस्तक होकर उन्होंने आशीर्वाद लिया और सभी भक्तों के लिए मंगलकामना की।महाष्टमी पर बड़कागांव विधानसभा की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद भी पूजा पंडाल पहुंचीं और माता का आशीर्वाद लिया। अवसर पर महिला श्रद्धालुओं के लिए विशेष तौर पर आयोजित डांडिया कार्यक्रम में शामिल होकर वे भक्तिगीतों पर डांडिया के झूमती दिखीं। अवसर पर सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक अजय सिंह और सौंदा ‘डी’ परियोजना पदाधिकारी कैलाश कुमार  सपरिवार आरती में शामिल हुए और मां दुर्गा का दर्शन कर सुख-शांति की कामना की।  वहीं पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता ने भी पूजा पंडाल और आसपास का जायजा लिया। 

इससे पूर्व अतिथियों के आगमन पर पूजा समिति द्वारा माता की चुनरी देकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया। मौके पर पूजा समिति के पदाधिकारी और सदस्य सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। 

By Admin

error: Content is protected !!