रामगढ़: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल बुधवार की सुबह प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा पहुंचे। जहां उन्होंने समर्थकों मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने मत्था टेक सभी की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव के दौरान मनीष जायसवाल की जीत को लेकर हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने रजरप्पा में पूजा करने की मन्नत मांगी थी। जिसपर बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ सांसद भी मनीष जायसवाल ने रजरप्पा पहुंचे।
पूजा के उपरांत सांसद मनीष जायसवाल ने मां छिन्नमस्तिका के पूजा-अर्चना के पश्चात स्थानीय पंडा समाज के लोगों की समस्याएं सुनी। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा की जल्द ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पंडा समाज के हितार्थ एक समन्वय बैठक करके सभी समस्याओं पर यथोचित निर्णय लिया जाएगा।
वहीं रजरप्पा में सांसद मनीष जायसवाल से सीसीएल गेस्ट हाउस सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट कोलियरी के जीएम विनोद कुमार ने शिष्टाचार भेंट किया। इस दौरान सीसीएल के कई कोयला कर्मियों ने मिलकर सांसद मनीष जायसवाल से अपनी समस्याएं भी रखी। जिसपर सांसद ने उचित पहल का भरोसा दिलाया।
मौके पर भाजपा युवा नेता राजीव जायसवाल, अजय कुमार साहू, विनोद प्रसाद, कन्हैया प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, राजेंद्र राम, उदो गोप, शंकर गोप, तापेश्वर प्रसाद, रामकिसून प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, दिलचंद प्रसाद, महेश प्रसाद, मनोज प्रसाद, टिंकू कुमार, प्रकाश प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, सतीश प्रसाद, मुकेश कुमार, पिंटू कुमार और रंजन चौधरी मौजूद रहे।