रामगढ़: सयाल दक्षिणी पंचायत के रेलवे साइडिंग टिपला में आकर्षक ताजिया के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। या हुसैन के नारों के बीच जुलुस टिपला साइडिंग से होते हुए सेंट्रल सौंदा फुटबॉल ग्राउंड पंहुचा। जहां सेंट्रल सौंदा मुहर्रम कमेटी द्वारा ताजिया का मिलान किया गया। इसके साथ ही युवकों द्वारा लाठी, तलवारबाज़ी और हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया गया।
मौके पर सयाल दक्षिणी मुखिया जगदीश कुमार साव, सयाल दक्षिणी पंचयात समिति सदस्य विजय साव, सेंट्रल सौंदा मुखिया तिलेश्वर साव,समाजसेवी बिरेन्द्र पासवान, पिन्टू सिंह, दारा साव, सिकंदर अली, आफताब आलम, निज़ाम, जलील अंसारी, इदरीश अंसारी मौजूद थे।
