रामगढ़: प्रखंड मुखिया संघ पतरातू ने आगामी 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक घोषित झारखंड सरकार के “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में भाग लेने से इन्कार कर दिया है। इस संबंध में मुखिया संघ पतरातू ने सोमवार को राज्यपाल के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
मुखिया संघ ने राज्य सरकार पर सभी मुखिया की उपेक्षा और अनदेखी का आरोप लगाया है। ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार की उपेक्षा से मुखिया लाचार , विवश और असहाय महसूस कर रहे हैं। बीते दो वर्षों में पंचायत के विकास के लिए राशी नहीं दी जा रही है। डीएमएफटी मद की योजनाओं में भी मुखिया की अनुशंसा को दरकिनार कर दिया जा रहा है। जिससे मुखिया पर सूपंचायत के लोगों का विश्वास घटता जा रहा है।
संघ की ओर से कहा गया कि पतरातू प्रखंड के मुखिया 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया है और आगे चरणबद्ध आंदोलन करने को भी बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रखंड मुखिया संघ पतरातू के अध्यक्ष ब्यास पांडेय सहित अन्य पंचायत के मुखिया शामिल रहे।

