झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों के लिए बनाई जाएगी विशेष गैलरी
रामगढ़: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, रांची (झारखंड) द्वारा जिला प्रशासन, रामगढ़ के सहयोग से 20 मार्च से 22 मार्च तक रामगढ़ महाविद्यालय, रामगढ़ में तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन की योजना इस तरह से बनाई गई है कि 3 दिनों तक रामगढ़ महाविद्यालय जिले के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहेगा।
तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी कार्यक्रम का थीम G20 शिखर सम्मेलन, इंटरनेशनल डे ऑफ मिलेट, मिशन लाइव एवं राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा निर्धारित है वही कार्यक्रम के दौरान निबंध, क्विज, पेंटिंग, खेल, पेट्रियोटिक सॉन्ग सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
इसके साथ ही तीन दिवसीय प्रदर्शनी कार्यक्रम के दौरान इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस, वर्ल्ड स्पैरो डे, वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे, वर्ल्ड फॉरेस्ट्री डे, वर्ल्ड डाउन सिंड्रोम डे, वर्ल्ड पोएट्री डे एवं वर्ल्ड वाटर डे के प्रति भी लोगों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी एवं रचनात्मक तरीके से लोगों को इनके महत्व के प्रति जागरूक किया जाएगा।