उरीमारी (हजारीबाग): डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी में गुरुवार को मुंशी प्रेमचंद जयंती मनाई गई। साथ ही छात्र प्रतिनिधियों का चयन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उरीमारी ओपी प्रभारी राथू उरांव, प्राचार्या डॉ. सोनिया तिवारी और सभी शिक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत डीएवी एंथम गाकर और दीप प्रज्जवलित कर की गई। अवसर पर मुंशी प्रेमचंद तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। वहीं 10वीं की छात्रा मुस्कान पुष्टि तथा हिंदी शिक्षिका पुष्पांजलि प्रधान ने प्रेमचंद जी के जीवन एवं उनके साहित्यिक योगदान को याद किया। अवसर पर उरीमारी ओपी प्रभारी राथु उरांव ने कहा कि भारतीय साहित्य में मुंशी प्रेमचंद के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
इसके उपरांत विद्यालय के नव निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों की घोषणा की गई। हेड बॉय सक्षम वर्मा, हेड गर्ल अनन्या कुमारी और स्पोर्ट्स कैप्टन शौर्य कुमार को मुख्य अतिथि द्वारा बैज एवं सैश पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी चयनित छात्र नेताओं को शपथ दिलाई और विद्यालय के अनुशासन एवं समर्पण की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया। हेड बॉय एवं हेड गर्ल ने अपने विचार रखते हुए विद्यालय हित में कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।