खूंटी: थाना क्षेत्र के सारिदकेल साकेटोली में हुए नारायण सिंह मुंडा हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली और मोबाइल बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार सारिदकेल साकेटोली में नारायण सिंह मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मृतक के पुत्र सुनील मुंडा के फर्द बयान पर खूंटी थाना में दिनांक 07-09-23 को कांड संख्या 126/23 धारा 302/323/34 भादवि और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू की। अनुसंधान करते हुए पुलिस ने सुखराम मुंडा, पिता स्व. कोंता मुंडा, रिदाडीह जिला खूंटी को हथियार समेत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।