घर में मौजूद बेटे ने भागकर बचाई अपनी जान

• आरोपी पुलिस की हिरासत में

• आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम

• उरीमारी पुलिस छानबीन में जुटी 

बड़़कागांव: उरीमारी ओपी क्षेत्र के चेकपोस्ट कॉलोनी में मंगलवार की रात सीसीएलकर्मी महिला यशोदा देवी (56 वर्ष) की हत्या कर दी गई । घटना में मृतका के बेटे पर भी हमला और घर में लूटपाट की बातें सामने आ रही हैं। घटना के एकमात्र चश्मदीद गवाह मृतका के पुत्र राहुल ने अपने परिचित और आपराधिक प्रवृत्ति के सीटन करमाली और उसके दो अज्ञात साथियों पर यशोदा देवी की हत्या और लूटपाट का आरोप लगाया है। आरोपी सीटन करमाली पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ हो रही है। इधर, हत्याकांड से उरीमारी क्षेत्र सहित सीसीएल बरका-सयालमें सनसनी फैल गई है। मृतका यशोदा देवी एथलीट भी बताई जाती है। घटना की जानकारी मिलते ही उरीमारी पुलिस छानबीन में जुट गई है। वहीं बड़़कागांव एसडीपीओ अमित कुमार ने भी उरीमारी ओपी पहुंच घटना की जानकारी ली। वहीं चर्चा है कि घटना का आरोपी सीटन करमाली खुद उरीमारी ओपी पहुंचा है। जहां फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी का आपराधिक इतिहास बताया जाता है। वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। 

CCL worker woman killed, looted by entering the house
अस्पताल के बाहर पुत्र और पड़ोसी

मृतका के बेटे ने परिचित पर लगाया आरोप

घटना के संबंध में मृतका के बेटे राहुल कुमार ने बताया कि मंगलवार को उसका जन्मदिन था। जन्मदिन मनाकर रात 10:30 बजे वह अंदर के कमरे में सोने चला गया। जबकि यशोदा देवी बाहर के कमरे में सो रही थी। रात में राहुल ने चेहरे पर दबाव महसूस होने पर उठ गया। उसने देखा कि उसका परिचित सीटन करमाली पिस्तौल लिये खड़ा है और उसके दो अन्य अज्ञात लोग भी चाकू लिए खड़े हैं। सीटन करमाली ने राहुल पर चाकू से हल्के वार कर धमकाते हुए अलमारी का चाभी ले लिया। सीटन और उसके साथी अलमारी से रुपये और जेवरात निकालने लगे। इस क्रम में राहुल भाग निकला। इस क्रम में उसने बाहर के कमरे में यशोदा देवी को जमीन पर गिरा पाया। वह शोर मचाते हुए पड़ोसी अशोक ठाकुर के घर पहुंचा। जहां उसने अशोक ठाकुर की पत्नी संजू देवी को उसने मामले की जानकारी दी। संजू देवी हो हल्ला करते हुए उसके घर पहुंची। सीटन और उसके साथी भाग निकले थे। यशोदा देवी फर्श पर पड़ी थी। स्थानीय लोगों के सहयोग से यशोदा देवी को भुरकुंडा आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।खबरसेल.कॉम।

CCL worker woman killed, looted by entering the house
सड़क जाम करते स्थानीय लोग

लोगों ने तीन घंटे उरीमारी-भुरकुंडा मार्ग रखा जाम

हत्याकांड को लेकर स्थानीय लोगों ने बुधवार सुबह 08:00 बजे से उरीमारी चेकपोस्ट के निकट उरीमारी-भुरकुंडा मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान ट्रांसपोर्टिंग भी प्रभावित रहा। जिसे देखते हुए  चेक पोस्ट के समीप जन प्रतिनिधियों, उरीमारी ओपी पुलिस, सीसीएल प्रबंधन के बीच वार्ता हुई।  सीसीएल प्रबंधन ने तत्काल 75 हजार रुपए देने एवं नौकरी के संबंध में कागजी कार्रवाई करने की बात कही। वहीं सीसीएल आवासों में रह रहे लोगों का सर्वे करने की बात कही गई। वार्ता के बाद करीब दस बजे सड़क जाम हटा लिया गया। मौके पर मुख्य रूप से प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एन के सिंह, बरका सयाल अमला अधिकारी अजय कुमार, उरीमारी ओपी प्रभारी शशि भूषण कुमार, जन प्रतिनिधि मे राजू यादव, संजीव बेदिया, सीताराम किस्कू, डॉ जीआर भगत, गणेश राम, बाल्मीकि यादव, लालू महतो, बालेश्वर महतो, आशीष राम, टहल गोप, दीपक विश्वकर्मा, चंदू जयसवाल, राम टहल मेहता, अनिल कुमार, संतोष कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

आरोपी सीटन करमाली पुलिस की हिरासत में है। पूछताछ की जा रही है। मामला संवेदनशील है।  घटना के हर पहलु की जांच पड़ताल कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। – शशि भूषण कुमार, उरीमारी ओपी प्रभारी

By Admin

error: Content is protected !!