सत्संग से तड़के सुबह लौट रही थी घर, चैनगड्डा में सड़क किनारे मिला शव 

अज्ञात ट्रक ड्राइवर पर दुष्कर्म कर हत्या का संदेह, सीसीटीवी में कैद हुई छेड़छाड़

रामगढ़: भदानीनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत चैनगड्डा में रामगढ़-पतरातू फोरलेन सड़क के किनारे शनिवार की सुबह महिला का शव पाया गया। शव की शिनाख्त बासल थाना क्षेत्र के घाघरा गांव निवासी अंजलि गाड़ी (40 वर्ष) पति सुबोध उरांव के रूप में हुई । घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चैनगड्डा फ्लाईओवर के पास कुटी मिल के ठीक बगल में महिला का शव देख स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी भदानीनगर पुलिस को दी। जिसपर भदानीनगर ओपी प्रभारी अख्तर अली, पतरातु थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, बरकाकाना ओपी के सहायक अवर निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मामले की जानकारी पर मृतका का पति सुबोध उरांव घटनास्थल पर पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि अंजलि शुक्रवार की शाम पांच बजे सत्संग में शामिल होने रामगढ़ गई थी।

पुलिस ने घटनास्थल से मृतका का मोबाइल, एक थैला समेत कई अन्य साक्ष्य बरामद किया है। साथ ही जांच पड़ताल करते हुए कुटी मिल का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला है। इधर, चर्चा है कि सीसीटीवी फुटेज में तड़के सुबह तकरीबन 04: 15 बजे कुटी मिल के बाहर एक ट्रक ड्राइवर महिला से छेड़छाड़ और खींचतान करते घटनास्थल की ओर ले जाते और कुछ देर बाद अकेले लौटता देखा जा रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है। महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा। 

आक्रोशित भीड़ ने चैनगड्डा में फोरलेन सड़क किया जाम

महिला की हत्या से आक्रोशित लोगों ने दोपहर दो बजे के बाद चैनगड्डा फ्लाईओवर जाम कर दिया। रामगढ़-पतरातू फोरलेन सड़क को बांस-बल्लियों और पेड़ों की डाल से बैरीकेडिंग कर आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया। आक्रोशित लोग 24 घंटे के भीतर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करते रहे। वहीं मृतका के एक परिजन को नौकरी और मुआवजा सहित अन्य मांगों पर भी अड़े रहे। इस दौरान वाहन चालकों से भीड़ की काफी नोंक-झोंक भी हुई।  हालांकि इस दरम्यान सीओ पतरातू सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर कई बार जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने। मांगों को लेकर कई बार हुई वार्ता विफल रही। खबर लिखे जाने तक रात तकरीबन 11:00 बजे सड़क जाम रहा और बड़ी संख्या में महिला-पुरूष सड़क पर डटे रहे।

सड़क जाम से राहगीरों ने झेली परेशानी 

रामगढ़-पतरातू सड़क घंटों जाम रहने की वजह से आम राहगीरों और वाहन चालकों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ी। सड़क जाम से जहां बनगड्डा की ओर सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। वहीं कई वापस लौटने को  विवश हुए तो कई भुरकुंडा से गिद्दी के रास्ते गंतव्य की ओर गए। जबकि दूसरी ओर चैनगड्डा की तरफ अधिकांश वाहन वापस रामगढ़ की ओर लौट गए। इसके अलावा बड़ी संख्या में राहगीर जाम खुलने का इंतजार करते और इधर-उधर भटकते देखें गए। वहीं कई लोग सवारी वाहनों से उतर परिवार समेत पैदल गंतव्य की ओर जाते दिखे। 

  सरे राह हत्या से गम और गुस्से का माहौल 

घटना से लोग बेहद मर्माहत है। मृतका के गांव घाघरा और मायके कहुआबेड़ा में ग़म और गुस्से का माहौल है। मां की मौत पर भदानीनगर ओपी पहुंचे बच्चे बिलख-बिलखकर रोने लगे। परिजनों ने बताया कि अंजलि आंगनबाड़ी में सेविका थी। वह सत्संग में शामिल होने रामगढ़ गई थी। उसके मायके से भी लोग गए थे। भोर में वापस लौटने के क्रम में मायके के परिचित ने अंजलि को बाइक पर चैनगड्डा तक पहुंचाया। अंजलि ने यहां से किसी भाड़ा गाड़ी से घर चले जाने की बात कहते हुए उसे वापस भेज दिया। रामगढ़-पतरातू फोरलेन पर सरे राह हुई दरींदगी ने लोगों को झकझोर का रख दिया है। 

 

 

By Admin

error: Content is protected !!