साहेबगंज: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के युवा मंच मेरा युवा भारत साहिबगंज ने शुक्रवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर राष्ट्रीय पराक्रम दिवस मनाया। अवसर पर सुभाष चौक स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज कोचिंग सेंटर के शिक्षक रविकांत तांती और मो. कौशर अंसारी उपस्थित रहे।

इस दौरान रविकांत तांती ने बच्चो को संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय स्वतंत्रता की पुनर्स्थापना में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रयासों को सम्मानित करने के लिए, सरकार ने 2021 में घोषणा की कि 23 जनवरी को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। वहीं मो कौशर अंसारी ने बताया कि 1921 में नेताजी भारतीय सिविल सेवा से इस्तीफा दे दिया और भारत लौट आए। अधिकारियों के साथ उनके लगातार टकराव के कारण तत्कालीन ब्रिटिश सरकार ने उन्हें विद्रोही के रूप में कुख्यात कर दिया।  नेताजी ने आजाद हिंद फौज का नेतृत्व किया और स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

कार्यक्रम में गौरव, इमरान, गोलू, सोनू, राहुल, प्रिया, पंकज, राखी, सोनी, नीली सहित दर्जनों युवाओं ने भाग लिया ।

By Admin

error: Content is protected !!