Namo Football Tournament 2023 concludes in Katkamsandi blockNamo Football Tournament 2023 concludes in Katkamsandi block

हजारीबाग: सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा कटकमसांडी में आयोजित हजारीबाग नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 के चौथे चरण का कटकमसांडी प्रखंड में गुरुवार को शानदार समापन हुआ।

समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल और विशिष्ट अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।  फुटबॉल में किक मारकर फाइनल मैच की शुरूआत की गई। इससे पूर्व अतिथियों के आगमन पर बैंड बाजे के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

मौके पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए मांडू विधायक सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा की नमो फुटबॉल टूर्नामेंट ने कम समय में जो लोकप्रियता हासिल की है। इससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है।

हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि साल 2016 से नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का शुरूआत कराया और वर्तमान में जिले का यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि जिस दिन इस टूर्नामेंट के खिलाड़ी जिला, राज्य और राष्ट्रिय स्तर पर ख्याति प्राप्त करेंगे उस दिन हमारे इस टूर्नामेंट के आयोजन का मकसद सफल हो जायेगा ।

इस टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र की कुल 75 टीम और महिला वर्ग में कुल 4 टीमों ने भाग लिया। जिसमें पुरुष टीमों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर कटकमसांडी और बंझिया की टीम फाइनल में पहुंची वहीं महिला टीम में कस्तूरबा बालिका विद्यालय, कटकमसांडी और डाटो प्लस टू हाई स्कूल की टीम फाइनल पहुंची।

 कटकमसांडी की टीम ने जाता फाइनल मैच

पुरुष टीम के फाइनल मुकाबले में कटकमसांडी की टीम ने 1 गोल दागकर बंझिया की टीम को पराजित किया और इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं इससे पूर्व महिला टीम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कटकमसांडी की टीम बनाम डाटो प्लस टू हाई स्कूल के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ।  पेनाल्टी शूटआउट के जरिए निर्णय हुआ। जिसमें 1 गोल से आगे रहकर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कटकमसांडी की टीम विजयी हुई।  दोनों वर्गों की विजेता टीम मेजबान कटकमसांडी की टीम रही

वहीं पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता, उपविजेता टीमों और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को विधायक मनीष जायसवाल की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया। टूर्नामेंट में मेन ऑफ द सिरीज़ शुभम कच्छप, गोल्डन बूट रामजीत उरांव और बेस्ट गोलकीपर साजन सिंह बनें। पुरुष वर्ग के विजेता टीम को 30 हज़ार का चेक और नमो ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 20 हज़ार का चेक और नमो ट्रॉफी और बालिका वर्ग के विजेता टीम को तीन हज़ार का चेक और नमो ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को दो हजार नगर और नमो ट्रॉफी भेंट किया गया।

टूर्नामेंट में बतौर उद्घोषक भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह और निर्णायक की भूमिका में रेफरी गुड्डू खान उर्फ शरीफुल्लाह, विकास कुमार, रंजित अग्रवाल, कार्तिक कुमार, गौत्तम कुमार सहित अन्य लोगों ने सराहनीय योगदान दिया ।

मौके पर  कटकमसांडी प्रमुख संगीता कुमारी, विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा,  रितलाल यादव, कटकमसांडी, जीवन प्रसाद मेहता, मुखिया रामकुमार मेहता,  राकेश कुमार सिंह,  सुमन राय, प्रेम चंद प्रसाद, राजकुमार यादव, जयप्रकाश केशरी, विजय दांगी,अनुराग मित्तल, कमलेश राणा, आदित्य दांगी, सुभाष दांगी, खिरोधर यादव, रामचंद्र यादव, रामकुमार मेहता, हलदर यादव, महेंद्र पासवान, महावीर यादव, निर्मल साव, मुकुंद राना, बसंत सिंह, सुंदर मुंडा, किशोर राणा सहित अन्य मौजूद थे। 

By Admin

error: Content is protected !!