मनीष जायसवाल की युवाओं के प्रति सकारात्मक सोच का प्रतिफल है नमो फुटबॉल टूर्नामेंट : मनोज यादव

हजारीबाग: सदर विधायक मनीष जायसवाल के सौजन्य से नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2023 के चतुर्थ चरण का शनिवार को कटकमसांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित कटकमसांडी स्टेडियम में शुभारंभ हुआ।

उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बरकट्ठा के पूर्व विधायक अमित कुमार यादव, हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल, जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, उपाध्यक्ष किसून कुमार यादव, स्थानीय जिला परिषद सदस्य मंजू नंदनी, प्रमुख संगीता देवी, उपप्रमुख ममता सिंह, बीडीओ बेदवंती कुमारी द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर भव्य आगाज किया गया।

अतिथियों फुटबॉल को किक मारकर उद्घाटन मैच की शुरुआत की। टूर्नामेंट का आगाज होते ही पूरा मैदान फटाखों और आतिशबाजी की गूंज से गुंजयमान हो उठा। इससे पूर्व अतिथियों के आगमन पर कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्राओं की बैंड बाजे के साथ मार्च पास्ट करते हुए स्वागत किया। वहीं टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों के सदस्यों ने नमो जर्सी और अपने क्लबों के पहचान के साथ सभी अतिथियों को सलामी दिया। इस दौरान राष्ट्रीय गान के साथ पूरा माहौल देश भक्ति से सराबोर हो गया।

अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा की हजारीबाग सदर विधानसभा सौभाग्यशाली है कि उन्हें मनीष जायसवाल जैसे जननेता मिले हैं।  युवाओं के प्रति उनके सकारात्मक सोच का प्रतिफल उनका यह नमो फुटबॉल टूर्नामेंट है जिनकी लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ती जा रही है।

विशिष्ट अतिथि बरकट्ठा के विधायक अमित कुमार यादव ने कहा की हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के बाहर पूरे हजारीबाग जिले के खेल- खिलाड़ियों के उत्थान और प्रोत्साहन के लिए तत्पर रहते हैं। पहले खिलाड़ियों के समक्ष साधन संसाधन की कमी होती थी, लेकिन विधायक मनीष जायसवाल ने खिलाड़ियों में एक आस जगाया है कि आप अपनी प्रतिभा को निखारिए साधन संसाधन हम मुहैया कराएंगे।

हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने अपने संबोधन के दौरान नमो टूर्नामेंट के आयोजन के मकसद के बाबत बताया कि नमो किसी भी प्रकार की राजनीति से प्रभावित नहीं है। इस टूर्नामेंट का एकमात्र उद्देश्य हजारीबाग में विभिन्न खेलों के बीच प्रतिस्पर्धा का आयोजन कर उसे बढ़ावा देना और खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म मुहैया कराना है। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि नमो सिर्फ फुटबॉल टूर्नामेंट तक सीमित नहीं है नमो कैरम, नमो कबड्डी और नमो बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी इस बार किया गया है और नमो फुटबॉल टूर्नामेंट को हजारीबाग विधानसभा से बाहर पूरे जिले में विस्तार करने की योजना है। वर्तमान वर्ष हजारीबाग जिले के करीब एक दर्जन प्रखंड के 500 से अधिक खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं और सभी खिलाड़ियों को हमलोग आकर्षक नमो जर्सी भेंट कर उनका प्रोत्साहन करते हैं।

उन्होंने यह भी कहा की जिस दिन हजारीबाग के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराएंगे उसे दिन नमो टूर्नामेंट का आयोजन सफल होगा। 

नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 के चतुर्थ चरण का उद्घाटन मैच कारिवासन बनाम पबरा के बीच खेला गया। निर्णायक के रूप में फुटबॉल रेफरी गुड्डू खान उर्फ शरीफउल्लाह, विकास कुमार, रंजीत अग्रवाल, कार्तिक कुमार, गौतम कुमार, साजन कुमार सिंह और उद्घोषक के तौर पर मो. मुज्जफर हुसैन ने योगदान दिया।

मौके पर विशेषरूप से वनवासी कल्याण आश्रम के चंद्रेश्वर मुंडा, विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, कटकमसांडी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रितलाल यादव, कटकमसांडी पुर्वी मंडल अध्यक्ष जीवन प्रसाद मेहता, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष सह मुखिया रामकुमार मेहता, राकेश कुमार सिंह, सुमन राय,प्रेम चंद प्रसाद , राजकुमार यादव, जयप्रकाश केशरी, विजय दांगी, अनुराग मित्तल, कमलेश राणा, आदित्य दांगी, सुभाष दांगी, खिरोधर यादव, रामचंद्र यादव, रामकुमार मेहता, हलदर यादव, महेंद्र पासवान, महावीर यादव, निर्मल साव, मुकुंद राणा,  सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे ।

By Admin

error: Content is protected !!