हजारीबाग: डाड़ी प्रखंड अंतर्गत आयोजित सांसद खेल महोत्सव के तहत पांच दिवसीय नमो फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को गिद्दी फुटबाल मैदान में खेला गया। फाइनल मैच में बसरिया की टीम ने जूनियर रेलीगढ़ा की टीम को 2-0 से पराजित कर नमो ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि अरगडा जीएम एसके झा ने ट्राफी और नकद 25000 हजार रूपये दिए। वहीं उपविजेता को रेलीगढ़ा पीओ एएन सिंह ने ट्राफी और 15000 नकद रूपये प्रदान कर किए। प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रेलीगढ़ा के सूरज मुंडा,  गोल्डेन बुट बसरिया के विकास किस्कू बसरिया और बेस्ट गोलकीपर शिमल सोरेन को दिया गया।

इससे पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन अरगडा जीएम एसके झा, रेलीगढ़ा पीओ एएन सिंह, उपप्रमुख सुमन देवी समेत विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व गेंद को किक मारकर किया। वहीं स्व. मनोरमा देवी के याद में बालिकाओं की एक मैत्री मैच रेलीगढ़ा और बुंडू के बीच खेली गई। इसमें टाइब्रेकर में रेलीगढ़ा ने बुंडू को 4-2 से पराजित किया। बालिकाओं के मैच के विजेता और उपविजेता को स्व. मनोरमा देवी के पुत्र दिनेश सिंह ने क्रमशः 3500 और 2000 नकद पुरस्कार दिया।

मैच में रेफरी की भूमिका उत्तम मिंज, मंटू सिंह, मुकेश बेसरा, भोला हांसदा, राज कुमराली, हासीन अंसारी ने निभाया। मौके पर राजेश तिवारी, करूण सिंह, वकील महतो, सतीश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, ब्रजकिशोर पाठक, गिरजा सिंह, दिनेश यसदव, शामसुंदर पांडेय, हेमंत शर्मा, बसंत रवानी, अनिल कुमार, राजबल्लभ सिंह, चंदन सिंह, सावरमल शर्मा, रवि वर्मा, जगदीश सिंह, खेमलाल यादव, छोटेलाल बेदिया, सोमरा, अशोक लाल, कालिंदी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!