हजारीबाग: कटकमदाग मैदान में सांसद खेल महोत्सव-2025 के तहत आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को समापन हुआ। लड़कों के फाइनल मैच में पिंडराही टीम ने कड़े मुकाबले में सिरका टीम को 1-0 से हराकर खिताब जीता। वहीं, लड़कियों के फाइनल मैच में जमुआरी की टीम ने फतहा को 1-0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। 

अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने विजेता और उप-विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। लड़कों की विजेता टीम को ₹25,000 का चेक और ट्रॉफी दी गई। इस जीत के बाद, विजेता टीम के खिलाड़ियों और ग्रामीणों ने पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर जश्न मनाया। 

समारोह को संबोधित करते हुए श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन की भावना जगाता है और फुटबॉल जैसे खेल शारीरिक व मानसिक विकास के लिए बेहद फायदेमंद हैं। उन्होंने सांसद मनीष जायसवाल की पहल की सराहना करते हुए कहा कि नमो फुटबॉल टूर्नामेंट अब पूरे हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में लोकप्रिय हो चुका है और इसने एक ऐतिहासिक रूप ले लिया है।

अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप, हजारीबाग के सांसद प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, सह सांसद प्रतिनिधि विनोद झुनझुनवाला, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष इंद्रनारायण कुशवाहा, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रेणुका साहू सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

वहीं टूर्नामेंट के सफल आयोजन में आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील यादव, सचिव अरुण कुमार राणा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, प्रबंधक कविंद्र यादव, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि मिथिलेश यादव, दीपक कुमार पंडित, बसंत यादव, वीरेंद्र कुमार और अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस मौके पर मूलचंद साव, विनोद कुमार बिगन, जीवन मेहता, कृष्णा मेहता, दामोदर सिंह, तनवीर अहमद, महेश प्रसाद, तुलसी कुशवाहा, कमल साव, लखन गोप, धीरज राणा, मोहन गुप्ता सहित कई भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!