हजारीबाग: सांसद खेल महोत्सव-2025 के तहत आदर्श हाईस्कूल कारूखाप चुरचू में बुधवार को नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का पहला मैच एफसी कशियाडिह बनाम जख्मी एलेवन जुलफीया के बिच खेला गया। बताया जाता है कि टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता रंजीत कुमार सिन्हा, बिशिष्ठ अतिथि के रूप में माण्डू विधानसभा सांसद प्रतिनिधि द्वारिका सिंह, विशिष्ट अतिथि आजसू जिलाध्यक्ष सह समाजसेवी परमेश्वर महतो, माण्डू विधानसभा मिडिया सांसद प्रतिनिधि रीमा कुमारी, चुरचू सांसद प्रतिनिधि फुलेश्वर महतो, चुरचू मंडल अध्यक्ष शशि कुमार साहू, हेन्देगढा मुखीया गिरजा कुमारी, पंचायत समिति सदस्य मालती देवी, चरही पंचायत सदस्य आशा राय, महामंत्री रोहित महतो, हेन्गढा उप मुखीया दशरथ महतो, डाडी मंडल अध्यक्ष बसन्त प्रजापति, छत्रधारी महतो, प्रेम नाथ महतो लालचंद महतों, महादेव विश्वकर्मा,पारस महतों, पवन कुमार, आशुतोष कुमार, हरेन्द्र ठाकुर, गणेश महतो, अशोक तुरी, रमेश यादव, हजारीबाग जिला से आयोजक बन्टी तिवारी, विशेषांक, जयप्रकाश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।