| विष्णुगढ़ प्रखंड क्षेत्र की 70 टीमें ले रही हैं भाग |
खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना टूर्नामेंट का लक्ष्य : मनीष जायसवाल
हजारीबाग: सांसद मनीष जायसवाल द्वारा संचालित सांसद खेल महोत्सव- 2025 के तहत विष्णुगढ़ में मंगलवार को 15वें नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। प्लस टू उच्च विद्यालय विष्णुगढ़ के मैदान में समारोहपूर्वक टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। टूर्नामेंट में 70 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मैच पिपराटांड़ बनाम खरकी के बीच खेला गया। उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल शामिल हुए। उन्होंने फीता काटकर और मशाल जलाकर समारोह का उद्घाटन किया। वहीं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर टूर्नामेंट का आगाज किया।
अवसर पर विष्णुगढ़ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं के बैंड टीम के सुंदर वादन के साथ आकर्षक नमो जर्सी में लैस कई टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान में मार्च पास्ट किया। स्थानीय एंबीशन स्कूल की बच्चियों के द्वारा बेहद आकर्षक सामूहिक नृत्य के जरिए झारखंड के संस्कृति की अद्भुत झलक प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया गया। इससे पूर्व सांसद के आगमन पर स्कूली बच्चियों द्वारा तिलक-चंदन लगाकर और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
अवसर पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि टूर्नामेंट के आयोजक का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभा को निखारना और उन्हें मैदान से जोड़कर नशामुक्त और स्वास्थ्य जीवन जीने को प्रेरित करना है। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि फिट रहेगा इंडिया तभी हिट रहेगा इंडिया। पीएम मोदी के इस संकल्प को साकार करने में ऐसे टूर्नामेंट निश्चित रूप से मिल का पत्थर साबित होगा ।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, विनोद झुनझुनवाला, रंजन चौधरी, अजय कुमार साहू, इंद्र नारायण कुशवाहा, जीवन मेहता, द्वारिका सिंह उर्फ़ खोखा सिंह, किशोरी राणा, विशाल वाल्मीकि, जुगनू सिंह, शंकर करमाली, फुलेश्वर महतो, नागेश्वर महतो, दीपू कुमार वर्णवाल, बलदेव बाबू, प्रेमचंद प्रसाद, वीरेंद्र कुमार वीरू, संतोष कुमार मंडल, मिथिलेश यादव, दामोदर प्रसाद, कृष्णा मेहता, दीपू यादव, लब्बू गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष दारू अशोक कुशवाहा, विष्णुगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष किशोर मंडल, सुखदेव रजवार, टाटीझरिया के.पी. सिंह, कटकमदाग भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार राणा, राजेश सोनी, मधुसूदन प्रसाद, मुनेश ठाकुर, रवि पांडे, सुरेश साहू, विकास यादव, कालेश्वर प्रसाद, गणेश प्रसाद, डोमन गुप्ता, गौतम भारती, राजू श्रीवास्तव, सुनील अकेला, शंकर प्रसाद वर्मन, दीपक रजक, कन्हाय यादव, प्रकाश साव, रवि पांडेय, संदीप कुमार, दीपू अकेला, विशुन साव, अनूप कशेरा, गौतम भारती, युगल पाठक, जयनाथ साव, अजय पाण्डेय, पवन गुप्ता, आशेष कुमार, मुन्ना यादव, पंकज कुमार,विक्रम आदित्य, अनिल पाण्डेय, सोनू रविदास, संदीप रविदास, नमो खेल श्रृंखला के बंटी तिवारी, जयप्रकाश, भाजपा नेत्री अंजू देवी, मुन्नी देवी, रीता देवी, आशा वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
