बड़कागांव: नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ गुरवार को प्लस टू उच्च विद्यालय खेल मैदान में किया गया। हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल, मांंडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल और सिमरिया विधायक किशुन दास ने फुटबॉल को किक मारकर टूर्नामेंट आरंभ किया।
इससे पूर्व मोटरसाइकिल रैली के साथ अथितियों का स्वागत करते हुएआयोजन स्थल तक लाया गया। जहां आयोजक समिति द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
टूर्नामेंट उद्घाटन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मांडू विधायक सह पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अन्य राज्यों की तर्ज पर सरकारी नौकरियों में सीधी नियुक्ति होनी चाहिए। जिसको लेकर पूर्व में भी सरकार को अवगत कराया जा चुका है। आज राज्य में खेल संसाधन का घोर अभाव है बावजूद बड़कागांव में सदर विधायक मनीष जायसवाल के नेतृत्व में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन सराहनीय है।
वहीं विशिष्ट अतिथि मनीष जायसवाल ने कहा कि बड़कागांव में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है। टूर्नामेंट का उद्देश्य खिलाड़ियों को अवसर देकर उनकी प्रतिभा को सार्वजनिक पटल पर लाना है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि नशा को त्याग कर प्रतिभा को निखारें और अपने जीवन को सार्थक बनाएं।
उद्घाटन समारोह को सिमरिया विधायक किशुन दास, पूर्व विधायक मनोज यादव, बड़कागांव पूर्व विधायक लोकनाथ महतो समेत दर्जनों अतिथियों ने भी संबोधित किया। मंच की अध्यक्षता आयोग समिति अध्यक्ष रंजीत कुमार व संचालन सचिव विजय यादव व जयनारायण प्रसाद ने किया।
वहीं उद्घाटन मैच चोरका ( शिव मंदिर फुटबॉल क्लब) एवं भुरकुंडुवां के बीच खेला गया। जिसमें भुरकुंडुवां की 2-0 से विजय हासिल की।
सभी उपस्थित टीमों को आयोजक सदर विधायक मनीष जायसवाल की ओर से जर्सी देकर सम्मानित किया गया। बताया गया कि प्रतियोगिता में प्रखंड के 23 पंचायत से कुल 44 टीमों ने भाग ले रही हैं ।
मौके पर जिप सदस्य यासमीन निशा, डॉक्टर बालेश्वर महतो, सांसद प्रतिनिधि पूनम साहू, मुकुटधारी महतो, अनिल मिश्रा, जयनारायण प्रसाद, टुकेश्वर प्रसाद, बचनदेव कुमार ,पारसनाथ महतो, सरोज सोनी, उमेश कुमार दांगी, भिखन महतो, उपेन्द्र कुमार प्रसाद, रंजीत कुमार मेहता, नरसिंह प्रसाद, रंजीत कुमार, विजय यादव, बैजनाथ साव, घनश्याम जायसवाल, भवानी प्रसाद दांगी, सुरेन्द्र महतो, संजय राणा, प्रभु महतो, शिव शंकर कुमार, सुमन गिरी, अरुण मालाकार सहित सैकड़ो उपस्थित थे।