उद्घाटन मैच में गोला की टीम ने 4-1 से नवाडीह को हराया
• हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के सौजन्य से लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में आयोजित होगा टूर्नामेंट |
रामगढ़: हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के सौजन्य से गोला प्रखंड स्थित पूरबडीह मैदान में बुधवार को सांसद खेल महोत्सव 2024 के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट के प्रथम चरण का विधिवत उद्घाटन भाजपा नेता राजीव जायसवाल, गोला भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू साव, समाजसेवी आंनद प्रकाश और बंटी तिवारी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
वहीं फुटबॉल को किक मारकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन मैच का शुभारंभ किया।उद्घाटन मैच गोला बनाम नवाडीह के टीम के बीच खेला गया। जिसमें गोला की टीम 4- 1 गोल से विजय घोषित हुई। टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका में रेफरी उत्तम कुमार, सुरेश कुमार दास, चंद्रमोहन कुमार और प्रकाश कुमार रहें और उद्घोषक की भूमिका जितेंद्र कुमार ने निभाई ।
बताया गया कि टूर्नामेंट में गोला प्रखंड क्षेत्र के कुल 36 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमों के सभी खिलाड़ियों को सांसद मनीष जायसवाल की ओर से आकर्षक नमो जर्सी और हर एक टीम को फुटबॉल भेंट किया गया है। सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा इस टूर्नामेंट के विजेता टीम को नगद 25 हजार रुपए की राशि के साथ नमो ट्रॉफी और उपविजेता टीम को नगद 15 हज़ार के साथ नमो ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा।
टूर्नामेंट के आयोजन समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र साहू, महेंद्र प्रसाद, मंशु बेदिया, सुरेंद्र करमाली, प्रीतम झा, सचिव विकास मणि पाठक, सह- सचिव जितेन्द्र कुमार महतो, सुभाष रजवार, प्रवेशकर्ता बबलू साव, मोहन महतो, संरक्षक विजय ओझा, मनोज महतो, हरीश बर्मन, रवि हाजरा, सचिन कुमार, प्रमोद रजवार, रंजीत करमाली, अविनाश महतो, कोषाध्यक्ष सूरज वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी उज्ज्वल चक्रवर्ती शामिल हैं। उद्घाटन के अवसर पर विशेषरूप से नमो खेल श्रृंखला से जुड़े जयप्रकाश, विक्रमादित्य, अंकित कुमार, राहुल पासवान, बबली सिंह, कौलेश्वर महतो, दिगंबर महतो, गोपाल सिंह, ललन कुशवाहा, स्नातोष महतो, अनिल महतो, सुभाष महतो सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।