खिलाड़ियों की प्रतिमा को निखारना टूर्नामेंट का उद्देश्य : सांसद 

हजारीबाग: सांसद मनीष जायसवाल ने सौजन्य से सांसद खेल महोत्सव-2025 के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत मंगलवार को रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड से हुई। वहीं हजारीबाग जिले के डाड़ी प्रखंड में बुधवार को टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। प्रखंड के गिद्दी ‘ए’ मैदान में बतौर मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी महतो, हजारीबाग जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, सीसीएल अरगढ़ा क्षेत्र के महाप्रबंधक एस.के.झा सहित अन्य अतिथियों मशाल प्रज्जवलित कर टूर्नामेंट की शुरुआत की। वहीं सभी टीम के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि पिछले साल से ही इस टूर्नामेंट का विस्तार पूरे हजारीबाग लोकसभा के हजारीबाग, रामगढ़, चतरा और कोडरमा जिले में हुआ है। पिछले साल 883 टीमों ने भाग लिया था और करीब 90 दिनों तक यह टूर्नामेंट चल था। वर्तमान साल हमारा लक्ष्य है कि करीब 15,00 टीमें इसमें भाग लेंगी और 22 जगहों पर इसका आयोजन भव्यता से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्देश्य है युवा मैदान से जुड़े और स्वास्थ्य के साथ-साथ अपनी खेल प्रतिभा को निखारें। जिस दिन यहां कोई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का परचम लहराएगा, उस दिन हमारा सपना साकार होगा। 

टूर्नामेंट का पहला मैच क्षेत्र के रबोध बनाम बसरिया टीम के बीच शुरू हुआ। मैच की शुरुआत अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। बताया जाता है टूर्नामेंट में प्रखंड की 22 टीमें भाग लेंगी‌। सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा विजेता को नगद 25,000 रुपए मेडल और ट्रॉफी दी जाएगी। जबकि उपविजेता टीम को नगद 15,000 रुपये, मेडल और ट्रॉफी दिया जाएगा। 

अवसर पर हजारीबाग जारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, मांडू विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि द्वारिका सिंह उर्फ़ खोखा सिंह, डाडी जिप सदस्य सर्वेश सिंह, डाडी प्रखंड उपप्रमुख सुमन देवी, मांडू भाजपा मंडल अध्यक्ष तोकेश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष वकील महतो, मांडू विधानसभा क्षेत्र के सह-सांसद प्रतिनिधि पुरुषोत्तम पांडेय, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, मांडू विधानसभा क्षेत्र की सांसद मीडिया प्रतिनिधि रीमा कुमारी, नमो खेल श्रृंखला के संयोजक राजेश तिवारी उर्फ बंटी तिवारी, डाडी मंडल के सांसद गुंजन साव, भाजपा नेता करुण सिंह, भाजपा नेता अजय कुमार साहू, किशोरी राणा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका में रेफरी जितेंद्र सिंह, इकबाल अंसारी, हाशिम अंसारी, राज करमाली, गणेश बेदिया, भोला हांसदा हैं। नमो फुटबॉल टूर्नामेंट, संचालन समिति डाडी में संरक्षक पुरुषोत्तम पांडेय, सर्वेश सिंह, रीमा कुमारी, बसंत प्रजापति, करुण सिंह, वकील महतो, श्याम सुंदर पाण्डेय, दीपक झा, चंदन सिंह, अध्यक्ष गुंजन साव, उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर पाठक, सचिव छोटेलाल बेदिया, कोषाध्यक्ष गिरजा सिंह सहित अन्य शामिल हैं ।

By Admin

error: Content is protected !!