रामगढ़: चितरपुर महाविद्यालय चितरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना का 56वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वयं सेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. उत्तम कुमार ने कहा की सशक्त राष्ट्र निर्माण में हमारी भागीदारी सबसे अहम है, सामाजिक कार्य से लेकर राष्ट्रहित में एक योद्धा के तौर पर सदैव तैयार रहना चाहिए, उन्होंने इसकी महत्ता और इतिहास पर विशेष प्रकाश डाला। ज्ञात हो कि 2022 में महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-I की स्थापना की गई। तब से यह सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यकम जैसे मतदाता, नशामुक्ति, दहेज प्रथा, बाल विवाह, तिरंगा यात्रा, स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम आयोजन कर सामाज के लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम के अंत में प्रो. रेवालाल पटेल ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि सामाजिक कार्य करने को लेकर विद्यार्थी जीवन में ऐसा अवसर बार-बार नहीं आता है। कार्यक्रम में प्रो.ज्योति कुमारी, प्रो. जूही उपाध्याय, प्रो. क़ुरतुल ऐन, प्रो. अंजू कुमारी, प्रो . शबाना अंजुम, प्रो. मीना मुंडा, प्रो. नगमा नौशाबा सहित महादेव, अनीस, प्रिय, जानवी, मनीषा, अनु, मोनिका, निकिता सहित महाविद्यालय के स्वयं सेवक उपस्थित थे।