बड़कागांव : कर्णपुरा महाविद्यालय बड़कागांव में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य कीर्तिनाथ महतो थे। मौके पर मुख्य अतिथि प्राचार्य कीर्तिनाथ महतो ने कहा कि एनएसएस में स्वयंसेवक एवं छात्र छात्राओं का बौद्धिक एवं सामाजिक विकास होती है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर सुरेश महतो ने स्वयंसेवक एवं छात्र छात्राओं के संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबर 1969 ई. को हुआ था। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के लिए उन्हें जागरूक करना है। यह कार्यक्रम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समय से चल रही थी जिसे अंतिम रूप 24 सितंबर 1969 ई. को दिया गया। मौके पर मुख्य रूप से प्रो. निरंजन प्रसाद नीरज, प्रो. फजरुदीन, प्रो. नरेश कुमार दांगी, प्रो. अनु कुमारी, प्रो. ऋतुराज दास, प्रो. रंजीत प्रसाद, प्रो. ललिता कुमारी, प्रो. पवन कुमार, प्रो. चंद्रशेखर राणा, एनएसएस के स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं में गौतम चौधरी, बबलू कुमार, सुमन कुमारी, सीमा कुमारी, ललिता कुमारी, पूजा कुमारी, रणधीर कुमार, आनंद कुमार सहित कई स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!