अनगड़ा (रांची): जशपुरिया बीएड कॉलेज बीसा गेतलसूद के परिसर में बुधवार को प्रकृति पर्व सरहुल बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने कहा की प्रकृति के दिए उपहार का हमें सदुपयोग करना चाहिए और इसके दोहन से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरहुल पर्व के माध्यम से प्रकृति को उसके उपहारों के लिए धन्यवाद देते हैं और साथ ही प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए दृढ़ संकल्पित होते हैं।
विधालय की निदेशक शालिनी प्रिया ने कहा कि झारखंड प्रदेश प्राकृतिक रूप से खूबसूरत होने के साथ-साथ प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण है।हम सबको इसके संरक्षण के प्रति सचेत रहना चाहिए इसके पूर्व अध्यक्ष जैलेंद्र कुमार निदेशक शालिनी प्रिया बनमाली महतो अनिल कुमार सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
अवसर पर प्रशिक्षु द्वारा झारखंड की परंपरा के अनुरूप ढोल, नगाड़े और मांदर की थाप पर नृत्य करते हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। प्रकृति पर्व सरहुल के अवसर पर बीएड प्रशिक्षु द्वारा झारखंड की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम के अतिरिक्त झारखंड की संस्कृति के अनुरूप फैशन शो का भी आयोजन किया गया।
मौक पर डाक्टर अनिल कुमार मिश्रा संजीव कुमार सरिता सिंह रीमा उपासना, शशि प्रभा, माधवी लता ,सरिता शर्मा,उषा मि़ंज,सरिता सिंह ,साजीव कुमार, रंचन कुमारी आदि उपस्थित रहे । धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ अनिल कुमार मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन आलोक राज व सुमन केरकेट्टा ने किया।
