Navratri rituals begin in Vaishno Devi temple of RamgarhNavratri rituals begin in Vaishno Devi temple of Ramgarh

रामगढ़: शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में रविवार को शारदीय नवरात्र के पहले दिन ही श्रद्धालु भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर के पुजारी पंडित लीलाधर शर्मा ने शारदीय नवरात्र पूजन के यजमान रवि खोसला और उनकी पत्नी रीतु खोसला से कलश स्थापना कराने के बाद विधिवत पूजन आरंभ किया।

नौ दिवसीय इस शारदीय नवरात्र अनुष्ठान के अवसर पर माता वैष्णों देवी मंदिर सहित पूरे मंदिर परिसर को फूलों एवं विद्युत सज्जा कर आकर्षक बनाया गया है। रविवार की सुबह पांच बजे से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरा मंदिर परिसर भक्तों के जयकारे से गुंजायमान होता रहा।

माता के भक्तों की भीड़ को देखते हुए पंजाबी हिन्दू बिरादरी के तत्वावधान में माता वैष्णों देवी मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों की सुविधा हेतु व्यापक प्रबंध किए हैं। पंजाबी हिन्दू बिरादरी व माता वैष्णों देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरत चन्द्र वासुदेव और महासचिव महेश मारवाह के अलावे बिरादरी के सभी सदस्य शारदीय नवरात्र के अवसर पर आगामी 21 अक्तूबर को माता की चौकी एवं 23 अक्तूबर को होने वाले भंडारे कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गए हैं। 

By Admin

error: Content is protected !!