गिरिडीह: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) एरिया कमेटी सदस्य शिवलाल हेंब्रम और उसकी पत्नी दस्ता सदस्य सरिता हांसदा ने बुधवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। नक्सली दंपती गिरीडीह जिला के खुखरा थाना अंतर्गत चतरो गांव के रहनेवाले बताए जाते हैं। 

पुलिस के प्रयास पर झारखंड सरकार की उग्रवादी के विरुद्ध आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति ” नई दिशा – एक नई पहल” से प्रभावित होकर पुलिस केंद्र गिरीडीह के सभागार में दोनों ने गिरीडीह उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ और कमांडेंट सीआरपीएफ 154 बटालियन के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इस दौरान अधिकारियों ने मुख्य धारा में लौटने पर उन्हें बुके और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। 

उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्य धारा में लौटे और झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं। समाज के विकास में साकारात्मक भागीदारी निभाते हुए परिवार के साथ ससम्मान जीवन गुजारने।

 

By Admin

error: Content is protected !!