चाईबासा : भाकपा माओवादी केंद्रीय कमेटी सदस्य सह एरिया कमांडर कुलदीप गंझू उर्फ टुईल ने मंगलवार चाईबासा पुलिस केंद्र में आत्मसमर्पण कर दिया। उग्रवाद को समाप्त करने और भटके हुए लोगों को मुख्यधारा से पुनः जोड़ने के चलाई जा रही मुहिम “नई दिशा” के तहत कुलदीप ने वरीय अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
अवसर पर कोल्हान डीआईजी, सीआरपीएफ डीआईजी और चाईबासा उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे। अधिकारियों को रायफल सुपुर्द करते हुए कुलदीप गंझू ने आत्मसमर्पण किया। वहीं अधिकारियों ने निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए उसका स्वागत किया।
बताया गया कि कुलदीप गंझू पर हत्या, सहित कई मामले दर्ज हैं। संगठन के आंतरिक शोषण से क्षुब्ध होकर कुलदीप गंझू ने आत्मसमर्पण किया है। झारखंड सरकार की प्रत्यार्पण और पुनर्वास नीति के तहत उसे फिर से मुख्यधारा से जुड़ने और परिवार के साथ सामान्य जीवन गुजारने का अवसर प्राप्त हो रहा है।