रामगढ़: पतरातू प्रखंड अंतर्गत केकेसी प्लस टू उच्च विद्यालय सयाल के विद्यार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया। विद्यालय से कुल 167 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से 45 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की। वहीं 91 छात्र-छात्रा द्वितीय एवं 11 छात्र-छात्रा तृतीय श्रेणी से पास हुए। वहीं परीक्षा में 20 छात्र-छात्रा अनुत्तीर्ण रहे।

विद्यालय की नाजिया परवीन ने 442 अंक के साथ 88.40 प्रतिशत, काजल कुमारी ने 427 अंक के साथ 85.40 प्रतिशत, सन्नी कुमार मेहता ने 406 अंक के साथ 81.20 प्रतिशत, अजय कुमार ने 399 अंक के साथ 79.80 प्रतिशत, रेहान आलम ने 395 अंक के साथ 79.00 प्रतिशत, मुकेश कुमार सिंह ने 394 अंक के साथ 78.80 प्रतिशत, राखी कुमारी एवं शुभम परवीन ने 379 अंक के साथ 75.80 प्रतिशत, आरूषी कुमारी ने 376 अंक के साथ 75.20 प्रतिशत, अंकित कुमार ने 364 अंक के साथ 72.80 प्रतिशत, शाहिद रहमान ने 363 अंक के साथ 72.60 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीत राम ने मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय के बेहतर प्रदर्शन पर विद्यालय के शिक्षकों को बधाई देते हुए विद्यालय के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह एक पड़ाव है जिसमें अपने बेहतरीन प्रदर्शन कर आगें जाने के लिए तैयार हैं और आप इसी तरह बेहतरीन प्रदर्शन कर आगें बढ़ते हुए क्षेत्र, विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रौशन करें। मैट्रिक परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को बधाई देने वाले में रंजीत राम, रूपेश कुमार विश्वकर्मा, रविंद्र प्रसाद, रविंद्र कुमार दुबे, नव कर, मोनिका सिंह, अर्जुन कुमार बाउरी सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!