हजारीबाग लोकसभा चुनाव को लेकर रामगढ़ में खुला एनडीए का चुनावी कार्यालय

रामगढ़: हजारीबाग लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर के ला मेरिटल होटल में गुरुवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन रामगढ़ विधानसभा और कैंट मंडल का चुनावी कार्यालय खुला। जिसका उद्घाटन रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी और भाजपा के हजारीबाग लोकसभा चुनाव प्रभारी शशिभूषण भगत ने विधिवत फीता काटकर किया।

इस दौरान नेताओं और कार्यकर्ताधर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, आजसू पार्टी जिंदाबाद के नारे भी लगाये। अवसर पर नेताओं ने चुनाव में पूरी तरह से जुट जाने और हजारीबाग लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल को भारी बहुमत जीत दिलाने का आव्हान किया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक सुनीता चौधरी ने कहा कि हजारीबाग लोग सभा में जीत सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं। जनता के बीच जाकर केंद्र सरकार के कार्यों, उपलब्धियों और निति-सिद्धांतों से अवगत करा रहे। कार्यकर्ता जोर-शोर से चुनाव में जुटे हुए हैं। जनता का रूझान भी हमारे पक्ष में है। हमलोग भारी बहुमत हजारीबाग लोक सभी से जीत  सुनिश्चित करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रंजीत पांडेय ने किया। अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, रामगढ़ विधानसभा प्रभारी अनिल टाइगर, हजारीबाग विधानसभा प्रभारी प्रो. संजय सिंह, खिरोधर प्रसाद साहू, विजय जायसवाल, सरदार अनमोल सिंह, सूर्यवंश श्रीवास्तव. राजीव पामदत्त, नमेंद्र चंचल, ब्रजेश पाठक, छोटन सिंह, भीमसेन चौहान, ऋषिकेश सिंह, मिथिलेश मंडल, संतराज पासवान, विनोद कुमार, प्रवीण सोनू,  सहदेव ठाकुर, शिवकुमार गुप्ता, सुबोध सिंह, विभन सिंह, नीरज मंडल, महेश चौधरी, जगदीश शर्मा, अरविंद सिंह, करण जायसवाल, मनोज पासवान, विनोद कुमार, वरूण सिंह, सत्यजीत चौधरी, मनोज सिंह, मुन्ना खटिक, राजेश ठाकुर, मोहन पांडेय, अजीत गुप्ता, सुशांत पांडेय, वसुध तिवारी, अरूण अग्रवाल, अनुपमा सिंह, मणिशंकर ठाकुर, नीता चक्रवर्ती, सारिका राठौड़, शीतल सिंह, पार्वती देवी, रीना साह, सिंधु , कुलदीप प्रसाद सहित कई उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!