चतरा: नेहरू युवा केन्द्र चतरा के तत्वावधान में चतरा प्रखंड के पकरिया पंचायत में आजादी के अमृत महोत्सव पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मिट्टी संग्रह किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय से किया गया। विद्यालय के प्राचार्य के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के तहत गांव में भ्रमण कर कलश में पवित्र मिट्टी का संग्रह किया गया। जिसे नेहरू युवा केंद्र चतरा की उपनिदेशक ललिता कुमारी के सुपुर्द किया गया। इस दौरान शहीदों के सम्मान में उनकी गौरव गाथा को याद कर शपथ ली गई। मौके पर नेहरू युवा केन्द्र चतरा की उपनिदेशक ललिता कुमारी ने बताया कि जिले के सभी पंचायतों में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है।

यह भी पढे़ं- सीसीएल बरकासयाल प्रक्षेत्र में मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र चतरा की उपनिदेशक ललिता कुमारी, विद्यालय के शिक्षक श्याम किशोर, रंजन कुमार, रंजन भारती, केदार साव, रवि कुमार, नंदलाल, राजेंद्र चौधरी, सीमा श्रीवास्तव, राजेश त्रिवेदी, संतोष कुमार, राजीव नयन, सुरेश मिश्रा, सुनील कुमार, कुलेश्वर साहू, महेंद्र महतो, रामचंद्र विद्यार्थी, अरूणा सिन्हा, नेहरू युवा केंद्र के हीरा चौधरी, जयनाथ कुमार यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!