Nehru Yuva Kendra Garhwa took out a cycle tourNehru Yuva Kendra Garhwa took out a cycle tour

गढ़वा: नेहरू युवा केन्द्र गढ़वा एवं जिला स्वास्थ्य समिति गढ़़वा के संयुक्त तत्वावधान में विश्व साईकल दिवस के अवसर साईकल यात्रा शनिवार को निकाली गई। साईकिल यात्रा को उपाधीक्षक डॉ अवधेश सिंह, डीडीएम सुजीत कुमार मुंडा, डॉ वीरेंद्र कुमार, अस्पताल प्रबंधक सचिदानंद पांडेय ने संयुक्त रूप हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

साईकिल यात्रा सदर अस्पताल गढ़वा से शुरू होकर समाहरणालय, रंका मोड़ होते हुए पुनः सदर अस्पताल में आकर समाप्त हो गया। मौके पर उपाधीक्षक डॉ अवधेश सिंह ने कहा कि हर साल 3 जून को पूरे विश्व में विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है। साइकिल चलाने के कई सारे फायदे होते हैं। कोरोना के कारण यूं तो लोगों का सड़कों पर निकलना कम हो गया है, लेकिन कई लोग खुद को स्वस्थ रखने के लिए साइकिल का उपयोग करते हैं। साइकिल चलाने से वजन कम करने में तो सहायता मिलती ही है, साथ ही मांसपेशियां भी मजबूत होती हैं।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण के लिहाज से भी साइकिल चलाना एक बहुत अच्छी क्रिया है। यह वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखने में सहायक है, साथ ही साइकिल चलाने में किसी प्रकार का ईंधन भी खर्च नहीं होता है। कई लोगों को तो साइकिल चलाने का शौक भी होता है। इसे शरीर के लिए की जाने वाली श्रेष्ठ कसरतों में से एक माना जाता है। इसलिए साइकिल चलाते रहना चाहिए। मौके पर मुख्य रूप से नेहरू युवा केन्द्र गढ़वा के जिला लेखा प्रबंधक चार्ल्स बोदरा, एमटीएस रमेश कुमार, समाजसेवी अनिल कुमार मौजूद थे।

साइकिल रैली में मुख्य रूप से आनंद कुमार, पंकज कुमार, हर्ष कुमार, रवि कुमार, मयंक कुमार, आलोक कुमार, रंजन कुमार, पियुष कुमार, मयंक कुमार, सुभाष कुमार, नितिन कुमार, प्रवीण कुमार, रोहित कुमार, पंकज कुमार, मनोज कुमार, सुनील कुमार, विनय कुमार, धीरज कुमार, प्रिंस कुमार, बब्लू कुमार, चिंटू कुमार, दुर्गा कुमारी, रूबी कुमारी, पुष्पा कुमारी, स्नेहा रानी, अदिति कुमारी, रूचि कुमारी सहित कई युवा मंडल के सदस्य शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!