रामगढ़: भुरकुंडा स्थित ए’ला एंग्लाइज विद्यालय में शुक्रवार को श्रद्धा और देशभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। विद्यालय परिसर में विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना के साथ-साथ महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती अत्यंत उत्साहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह प्रभात फेरी के साथ हुई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा और नेताजी के नारों वाली तख्तियां लेकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा और जय हिंद के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
इसके उपरांत विद्यालय प्रांगण में विधि-विधान के साथ सरस्वती पूजा संपन्न हुई। पंडित जी के मंत्रोच्चारण के बीच प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। स्कूल के संगीत दल ने ‘वर दे वीणा वादिनी’ वंदना प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने नेताजी के जीवन पर आधारित भाषण और कविताएं प्रस्तुत कीं। अवसर पर प्राचार्य विजयंत कुमार ने कहा कि आज हम सभी के लिए दोहरा उत्सव मनाने का दिन है। जहां महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी का जीवन हमें राष्ट्रप्रेम, साहस और संघर्ष की प्रेरणा देता है, वहीं विद्या की देवी मां सरस्वती अज्ञानता दूर कर हमें ज्ञान का मार्ग दिखाती हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।
