रामगढ़: डीजल शेड पतरातू में सोमवार कौ सहायक सामग्री प्रबंधक के पद पर मनोज कुमार ने पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन पतरातू शाखा -2 के सचिव अजीत कुमार ने अपनी टीम के साथ मनोज कुमार को बुके देकर उनका स्वागत किया। साथ ही स्टोर के सभी वार्ड के कर्मचारियों से उनका परिचय कराया।

बताया गया कि मनोज कुमार इससे पूर्व हाजीपुर मुख्यालय में सीडीएमएस के पद पर कार्यरत थे। उनको पदोन्नति देकर सहायक सामग्री प्रबंधक /पतरातु मे भेजा गया है। उनके पदभार संभालने से विद्युत एवं डीजल इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का अनुरक्षण का कार्य में सामग्री की कमी नहीं होगी और कार्य अब सुचारू रूप से हो सकेगा।

मौके पर स्टोर के सीडीएमएस दीपक कुमार, ओमकार चौधरी, मुन्ना रजक, पीके वर्मा, सुनील कुमार, कुश चौधरी, मिथिलेश पांडेय, संदीप कुमार, रोहित राज, शिवरंजन, एससी पासवान, धनंजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!