लातेहार: बालूमाथ प्रखंड में मंगलवार को नये प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव ने योगदान दिया। निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला ने उनका स्वागत करते हुए पदभार सौंपा। बताते चलें कि सोमा उरांव बालूमाथ में 47 वें बीडीओ के रूप में योगदान देंगे। उनका स्थानांतरण गढ़वा के डंडई प्रखंड से बालूमाथ किया गया है।
पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी वंचितों तक सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि डंडई भी आकांक्षी प्रखंड था और बालूमाथ प्रखंड भी आकांक्षी प्रखंड है। आकांक्षी प्रखंड का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे हर हाल में पूरा करना लक्ष्य है।
मौके पर मनीष कुमार, सुमीत सिन्हा, मो. एराज, आशीष केशरी, अरविंद प्रसाद, मजफर कमाल, बाबुलाल उरांव, मो. राशीद, आशीष रंजन, रीना कुमारी, मोनिका मिंज, ममता कुमारी, सहित कई विभाग के कर्मचारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।