निवर्तमान प्रभारी संजय कुमार रजक को दी गई भावभीनी विदाई 

रामगढ़: भदानीनगर ओपी में रविवार को नये प्रभारी ब्रह्मवत कुमार ने पदभार संभाला। निर्वतमान प्रभारी संजय कुमार रजक ने स्वागत करते हुए उन्हें प्रभार सौंपा। अवसर पर ओपी परिसर में सम्मान सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भदानीनगर क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए। समारोह में निवर्तमान ओपी प्रभारी संजय कुमार रजक को अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। वहीं नये ओपी प्रभारी ब्रह्मवत कुमार का स्वागत बुके और अंगवस्त्र देकर किया गया।

New in-charge Brahmavat Kumar took charge in Bhadaninagar OP.
निवर्तमान प्रभारी संजय कुमार रजक को सम्मानित करते

अवसर पर ओपी प्रभारी संजय कुमार रजक ने कहा कि स्थानांतरण कामकाज की एक प्रक्रिया है। भदानीनगर ओपी में का यहां के लोगों का स्नेह और भरपूर सहयोग मिला है। वहीं पदभार ग्रहण करने के बाद नए ओपी प्रभारी ब्रह्मवत कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र मे सभी के सहयोग से शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि पब्लिक और पुलिस के बीच संबंध को बेहतर और मजबूत बनाने का काम करेंगे। 

मौके पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मनोज राम, मुखिया आनंद दूबे, दिलीप दांगी, सागर दांगी, मोती नारायण सिंह, रणधीर सिंह, राजेंद्र मुंडा, आजाद अंसारी, सुरेंद्र बेदिया, महेश बेदिया, भुवनेश्वर महतो, छोटेलाल बेदिया, नारायण प्रजापति, धनेश्वर महतो, विजय राम, जितेन्द्र कुमार बेदिया, बिनोद बेदिया, राजेश महतो, अनवर आलम, प्रदिप कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!