रामगढ़: भुरकुंडा ओपी में नये प्रभारी उपेंद्र कुमार ने गुरुवार को योगदान दिया। उनके आगमन पर निवर्तमान ओपी निर्भय कुमार गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके उपरांत उपेंद्र कुमार ने औपचारिकताएं पूरी की और पदभार ग्रहण किया।
पदभार ग्रहण करने के बाद उपेंद्र कुमार ने कहा कि अपराध अंकुश लगाना और क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाए रखना पहली प्राथमिकता होगी। बेहतर पुलिसिंग का भी प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग किसी प्रकार की समस्या होने पर बेझिझक सीधे तौर पर संपर्क करें। पुलिस हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहेगी।
बताते चलें कि 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार का स्थानांतरण रामगढ़ थाना से भुरकुंडा ओपी में किया गया है। रामगढ़ जिला से पूर्व वे सिमडेगा में भी योगदान दे चुके हैं।
