सेवानिवृत्त प्राचार्य को दी गई भावभीनी विदाई 

रामगढ़: जुबिली कॉलेज भुरकुंडा में बुधवार को नये प्राचार्य के रूप में प्रोफेसर बालकृष्ण ने पदभार ग्रहण किया। वहीं प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त डॉ. एकेएस झा ने प्रोफेसर बालकृष्ण का स्वागत करते हुए पदभार सौंपा। बताया जाता है कि शासी निकाय के द्वारा भौतिकी विभागाध्यक्ष को प्राचार्य का पदभार दिया गया है।

अवसर पर सेवानिवृत्त प्राचार्य को सादे समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। जबकि नये प्राचार्य को शुभकामनाओं के साथ स्वागत किया गया। अपने संबोधन में सेवानिवृत्त प्राचार्य एकेएस झा ने सभी के प्रति आभार जताया और नये प्राचार्य को बधाई दी। वहीं प्रो. बालकृष्ण ने कहा कि सभी के परस्पर सहयोग से महाविद्यालय के बेहतर संचालन का प्रयास करुंगा। कार्यक्रम का संचालन भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. एसपी पाण्डेय ने किया।

मौके पर प्रो. राजेश कुमार, प्रो.आलोक कुमार, प्रो. टीके झा, प्रो बी. विदास, प्रो.अरुण सिंह, प्रो. मिथिलेश कुमार, प्रो. एके मिश्रा, प्रो. एसएस पाण्डेय, दीपक मुंडा, मोहन पासवान, गायत्री कुमारी, रामप्रवेश सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!