रामगढ़: नव वर्ष 2025 की पहली जनवरी को लोगों ने जश्न मनाकर नये साल का स्वागत किया। साल के पहले दिन अहले सुबह से विभिन्न मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। जहां पूजा-अर्चना करते हुए उन्होंने नव वर्ष की मंगलकामना की। वहीं को जिले विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर लोग फिल्मी गीतों पर नाचते-झूमते पिकनिक का आनंद उठाते दिखे।

पतरातू डैम पर सैलानियों की काफी भीड़ रही है। जगह-जगह युवाओं की टोली फिल्मी गीतों की धुन पर नाचते-झूमते देखें गए। वहीं लोगों ने पिकनिक में स्वादिष्ट व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया।

इसके अलावे सैलानियों ने पतरातू लेक में नौका विहार का भी खूब आनंद लिया।वहीं दामोदर नदी तट, निम्मी झरना, पलानी झरना, नलकारी नदी तट सहित अन्य कई स्थानों पर लोग पिकनिक मनाते दिखे।

अवसर पर डैम के समीप लगे जंपिंग झूला छोटे बच्चों लुत्फ उठाते रहे। बाहर में कई ठेलों पर गुपचुप एवं अन्य खाने-पीने की सामग्री हो रही थी।  विभिन्न पर्यटक स्थलों पर लोगों ने भोजन बनाकर पिकनिक का मजा लिया तथा सेल्फी का दौर चलता रहा। नये वर्ष को लेकर मोबाइल यूजर्स अपने सगे-संबंधियों और साथियों को बधाई का संदेश देते रहे।

By Admin

error: Content is protected !!