रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव की अगुवाई पदाधिकारियों और सदस्यों ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री को एसोसिएशन की ओर से जेएससीए चुनाव से संबंधित पूरी जानकारी दी। वहीं मुख्यमंत्री ने जेएससीए के सभी निर्वाचित सदस्यों को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं दी।मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि जेएससीए की नई टीम पूरी ऊर्जा और क्षमता के साथ झारखंड में क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम करेगी। 

मुख्यमंत्री से मुलाकात करनेवालों में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजय पांडेय, सचिव सौरभ तिवारी (पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर), कोषाध्यक्ष अमिताभ घोष, मैनेजिंग कमेटी के सदस्य मिहिर प्रितेश टोप्पो, रमेश कुमार, संजय जैन, रत्नेश कुमार सिंह, जिला प्रतिनिधि श्रीराम पुरी और उत्तम कुमार शामिल रहे। 

By Admin

error: Content is protected !!